गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार नरकटियागंज के पावन परिसर में दशम कक्षा के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह आज भव्यता के साथ संपन्न हुआ जिसमें भैया बहनों ने अपने अपने अनुभव कथन कहे। भैया बहनों ने अपने अनुभव कथन में विद्यालय में गुरुजनों द्वारा प्राप्त संस्कारयुक्त शिक्षा, सेवा तथा नित्य मिल रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के मा. सदस्य सुविख्यात शिक्षाविद्, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री बृजेश वर्मा जी ने दीक्षांत समारोह की उपादेयता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस. एस.बी. के डिप्टी कमाण्डेंट तथा विद्या भारती के पूर्व छात्र श्री मान सचिन परासर जी थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया की दशम् पास करने के बाद का दो वर्ष सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। इसमें विद्यार्थी द्वारा जिस प्रकार परिश्रम किया जाता है आगे का भविष्य उसी पर निर्भर करता है। मा. अध्यक्ष श्री वर्मा प्रसाद जी एवं मा. सचिव श्री सुरेन्द्र जायसवाल जी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अन्त में अध्यक्षीय आशीर्वचन के साथ सभा समाप्त की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्री आशीष अग्रवाल, श्री मोहन चौरसिया जी आलोक रंजन जी, श्री अशोक राव जी सदस्य एवं प्रधानाचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी, तथा अन्य सभी आचार्यगण उपस्थित रहे।

















